Sunday, October 9, 2011

guruman=tra

किसी भी करियर में काफी आगे बढ़ने के बाद कई युवा साथी करियर शिफ्ट करने की इच्छा रखते हैं। वे एक तरह की जिंदगी से कुछ अलग करना चाहते हैं जो उनके दिल को पसंद हो। इस प्रकार के करियर शिफ्ट में न केवल जोखिम रहता है बल्कि यह करियर का एक ऐसा मोड़ रहता है जहाँ से आप पर आर्थिक रूप से काफी बोझ भी रहता है। ऐसे में अगर आप बदलाव कर रहे हैं तब इन बातों का जरूर रखे ख्याल वरना ऐसा न हो कि केवल बदलाव के लिए आपने करियर शिफ्ट कर लिया पर बाद में लगा कि अपने हाथों से पैर पर कुल्हाड़ी मार ली।

पैसा सब कुछ नहीं
करियर में बदलाव करते समय अगर आप यह सोचते हैं कि जो वर्तमान में कार्य कर रहे हैं उसमें पैसा कम है और करियर शिफ्ट के बाद ज्यादा पैसा मिल जाएगा तब आप गलत दिशा में सोच रहे हैं। प्रत्येक करियर में अलग-अलग तरह की प्रक्रियाएँ रहती हैं आगे बढ़ने के लिए। इस कारण पैसे को ही देखकर करियर शिफ्ट ना करें।

किसी और ने किया इसलिए आप भी करें
यह अक्सर देखा गया है कि कोई व्यक्ति लगातार पाँच-आठ वर्षों तक एक ही कंपनी में कार्य कर रहा है और कंपनी में काम करने वाले उसके एक साथी ने करियर शिफ्ट किया क्योंकि उसे मीडिया में काम करने की इच्छा थी। अब उस साथी ने करियर शिफ्ट किया है इसलिए आप भी करें यह जरूरी नहीं।